जिन पंक्तियों में सत्य और असत्य के बारे में बताया है
Answers
¿ जिन पंक्तियों में सत्य और असत्य के बारे में बताया है ?
➲ जिन पंक्तियों में सत्य और असत्य के बारे में बताया गया है, वो हैं...
साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
जाके हिरदे साँच है, ताके हिरदे आप।।
✎... ये कबीर का दोहा है, जिसका तात्पर्य है, कि इस संसार में सच्चाई के मार्ग पर चलने से बड़ा कोई तप नहीं है, यानि जो सत्य के मार्ग पर चलता है वह ही सच्चा तपस्वी है। इस संसार में अत्य बोलने से बड़ा कोई पाप नहीं, अत्य बोलने वाला व्यक्ति महापापी होता है।
जिस व्यक्ति के हृदय में सत्य का वास होता है, उस व्यक्ति के हृदय में साक्षात ईश्वर विराजते हैं।
इस तरह इन पंक्तियों के माध्यम से कबीर ने सत्य और असत्य के बारे में बताया गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
रम्मो और कल्लो' में पढ़ाई के लाभको बताया गया है। आप बताइये कि रम्मो और कल्लोकी पढ़ाई से आप कैसे प्रभावित हुए?
https://brainly.in/question/35462773
गाँव/शहर में कौन-कौन सी शासकीय इमारतें हैं उनकी जानकारी एकत्रित कीजिए-
https://brainly.in/question/35478297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○