जिन पंक्तियों में विद्या की तुलना सोने से की गई है उसे क्या कहते हैं
Answers
पूरा प्रश्न :- प्पाठ 'नीति के दोहे' के अनुसार निम्न अर्थ को प्रकट करने वाले वाली पंक्तियों को लिखिए ?
(i) जिन पंक्तियों में विद्या की तुलना सोने से की गई है ।
उत्तर :- उत्तम विद्या लीजिए, जदपि नीच पै होय।
परयो अपावन ठौर में, कंचन तजत न कोय।।
(ii) जिन पंक्तियों में सत्य और असत्य के बारे में बताया गया है ?
उत्तर :- साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
जाके हिरदे साँच है, ताके हिरदे आप।।
(iii) जिनमें ज्ञान को पाने के लिए काम को करने की बात कही गई है।
उत्तर :– विद्या धन उद्यम बिना, कहो जु पावे कौन ।
यह भी देखें :-
अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने
वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...
https://brainly.in/question/38656974
मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह
उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...
https://brainly.in/question/38667606