Hindi, asked by allureadd, 8 months ago

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है उन्हें क्या कहते हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है उन्हें क्या कहते हैं

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है, उन्हें ‘उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम’ कहते हैं।

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम के 3 भेदों में से एक भेद है ।

स्पष्टीकरण :

पुरुषवाचक सर्वनाम में सर्वनाम होते हैं, जो स्त्री अथवा पुरुष के नाम के बदले प्रयोग किए जाते हैं। यह सर्वनाम वे सर्वनाम हैं, बोलने वाले, सुनने वाले अथवा किसी अन्य व्यक्ति या पदार्थ के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं...

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (जैसे मैं, हम, मुझे, मुझको)

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (जैसे तुम, तुम्हारा, आप, आपका, तुम्हे, आपको)

अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (वह, वे, ये, यह, उन्होंने, इन्हे, इनसे)

Similar questions