CBSE BOARD XII, asked by rekha727568, 4 months ago

जिन शब्दों का एक निश्चित अर्थ होता है उन्हें क्या कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

एक या अनेक वर्णों की सार्थक ध्वनि ही शब्द है अथवा ऐसा स्वतंत्रत वर्ण समूह, जिसका एक निश्चित अर्थ हो शब्द कहलाता है। प्रयोग और अर्थ की दृष्टि से यह भाषा की सार्थक लघु इकाई है। द्विज:- विभिन्न भाषाओं के मिश्रण से बने शब्द( डबलरोटी, लाठीचार्ज, रेलगाड़ी आदि)।

Answered by paridhimittal3106
3

Answer:

आपसे प्रश्न लिखने में या तो कोई भूल हुई है या फिर में आपके प्रश्न का अर्थ समझ नहीं पा रही हूं। अगर ऐसा है तो में आपसे क्षमा मांगते हुए आपके प्रश्न को जहा तक समझ पा रही हूं उसके आधार पर उत्तर देने का प्रयास करती हूं। मेरी समझ के अनुसार शायद ये उत्तर आपकी सहायता करें।

एक या अनेक वर्णों की सार्थक ध्वनि ही शब्द है अथवा ऐसा स्वतंत्रत वर्ण समूह, जिसका एक निश्चित अर्थ हो शब्द कहलाता है।

Similar questions