जाणापा ।
न और कल्पना
- अगर आप पहाड़ों पर घूमने गए हैं और अचानक हिमपात हो जाता है तो क्या होगा? का
.. वर्षा न होने पर क्या होगा?
13
Answers
अनुमान और कल्पना...
▬ अगर आप पहाड़ों पर घूमने गए हैं और अचानक हिमपात हो जाता है तो क्या होगा?
►अगर हम पहाड़ पर घूमने जाते हैं और अचानक हिमपात हो जाता है, तो हमें ऐसी जगह पर शरण लेनी पड़ेगी जहां पर हम हिमपात से बच सकें। क्योंकि हिमपात भी वर्षा का ही एक रूप है। जब अधिक ठंड पड़ने के कारण वायुमंडल में वर्षा का पानी बर्फ के रूप में बदल जाता है और वह हिमपात के रूप में बरसता है। हिमपात से हम गीले हो सकते हैं और हमें बेहद ठंड लग सकती है, इसलिए हमें किसी छतदार स्थान पर शरण लेनी पड़ेगी।जैसे हल्की-फुल्की वर्षा की फुहार में हम आनंद लेते हैं, वैसे ही हल्के-फुल्के हिमपात में भी हम आनंद भी ले सकते हैं।
.▬ वर्षा न होने पर क्या होगा?
► वर्षा ना होने पर चारों तरफ सूखा पड़ जाएगा और पानी की बेहद कमी हो जाएगी। प्रकृति में जो भी हरियाली है, वो वर्षा के कारण ही होती है। कृषि भी वर्षा के पानी पर निर्भर है, इसलिये वर्षा न होने पर कृषि भी प्रभावित होगी। इसलिये वर्षा न होने पर जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
ज्ञान सागर ♦ कक्षा - 6 ♦ पाठ - 3 (बरसते जल के अनेक रूप)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○