जीणॆ-शीणॆ को मोह मृत्यु का ही द्योतक है।
Answers
Answered by
1
Answer:
इस वाक्य का अर्थ यह है कि हमें जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। अगर हम पुरानी यादों और अनुभव को नहीं छोड़ेंगे तो हम जीवन के एक पड़ाव पर रुक जाएंगे। जीवन का अर्थ है, चलते रहना और यदि हम जीवन के एक पड़ाव पर रुकेंगे, तो इसका अर्थ है मृत्यु के समान ही है।
Mark my answer as Brainliest please!!
Answered by
25
कवि कहते हैं कि हमे अपने अतीत में हुई बुरी घटनाओं को छोड़कर केवल अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए, क्योंकि ये अच्छी यादे या घटनाएँ ही हमारे भविष्य निर्माण में हमारे काम आएँगी जबकि बुरी घटनाएँ हमें सदैव पीछे की ओर ही खींचेंगी, इनसे हमारा विकास अवरुद्ध होगा। ऐसी बातों का मोह हमे मृत्यु तक पहुँचा देता है।
Similar questions