Hindi, asked by chavanbhakti2005, 4 months ago

जानकारी जो पहली महिला अंतरिक्ष में गई थी कल्पना चावला हिंदी में​

Answers

Answered by piyushmishraaa11
1

Answer:

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (Indian Kalpana Chawla) कल्पना चावला के नाम से नासा (NASA) ने सिग्नस स्पेशशिप (Signus Spaceship) को लॉन्च कर दिया है. कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (Indian Kalpana Chawla) कल्पना चावला के नाम से नासा (NASA) ने सिग्नस स्पेशशिप (Signus Spaceship) को लॉन्च कर दिया है. कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं, जिनका वर्ष 2003 में दुघर्टना के चलते मौत हो गई थी. अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नार्थरोप ग्रुमैन के इस कार्गो स्पेसशिप को लॉन्‍च किया है. इसे बीते 29 सितंबर को ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते इसे अब लॉन्च किया गया है. अभी भी लॉन्चिंग से ठीक पहले इसके ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट में खराबी आने की खबर आई थी लेकिन बाद में फिर उसे ठीक कर स्‍पेसशिप को लॉन्‍च किया गया. इसके बारे नासा ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस स्पेशशिप का काम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सामान पहुंचाने की होगी.

कल्पना चावला 16 जनवरी, 2003 को अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं. 01 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय और निर्धारित लैंडिंग से सिर्फ 16 मिनट पहले साउथ अमेरिका में अंतरिक्ष यान कोलंबिया दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कई टुकड़ों में बंटकर नष्ट हो गया. इस हादसे में कल्पना चावला समेत सभी चालक जान गंवा बैठे थे. तीन साल बाद सुनीता विलियम्स 2006 में भारतीय मूल की दूसरी अंतरिक्ष यात्री बन गईं.

Similar questions