Hindi, asked by palak3914, 1 year ago

५.
जानकारी दीजिए:
(अ) त्रिवेणी' काव्य प्रकार की विशेषताएँ -
(१) ....
(२)
(आ) त्रिपुरारि जी की अन्य रचनाएँ-

Answers

Answered by lavpratapsingh20
63

Answer:

Explanation:

त्रिवेणी' काव्य प्रकार की विशेषताएँ -

(१) विषयवस्तु में नयापन,

(२) अभिव्यक्ति में नूतनता के साथ सहजता

त्रिपुरारि जी की अन्य रचनाएँ :

आज़ादी

सवाल

ख़ुदकशी

बचपन

हिन्दुस्तान की हालत

औरत

बेबस ज़िंदगी

क्षितिज के उस पार

Answered by bhatiamona
5

जानकारी दीजिए:

(अ) त्रिवेणी' काव्य प्रकार की विशेषताएँ -

त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है।  प्रसिद्ध गीतकार और कवि गुलज़ार साहब ने इस विधा को विकसित किया था |

त्रिवेणी तीन पंक्तियाँ होती है , परंतु यह हमें आधुनिक जीवन शैली के कारण निर्मित समस्याओं से जूझने की प्रेरणा ऐसी अनेक त्रिवेणीयाँ है जो हमे समस्याओं का मुक़ाबला करने की सीख देती है|  

कल खुशी मिली थी ,

जल्दी में थी

रूकी नहीं |”

यह एक  गुलजारसाहब द्वारा लिखी गई त्रिवेणि है | यह एक जीवन को निराशाओं के दौर से उबरने का पैगाम देने वाली त्रिवेणी है | समय के बदलाव पर व्यंग करते हुए एक समझाया है|

(आ) त्रिपुरारि जी की अन्य रचनाएँ-

आओ ज़बानें बांट लें अब अपनी-अपनी हम

न तुम सुनोगे बात, न हमको समझना है  

दो अनपढ़ों को कितनी मुहब्बत है अदब से

गोले, बारूद, आग, बम, नारे

बाज़ी आतिश की शहर में गर्म है

बंध खोलो कि आज सब "बंद" है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11983005

Adhunik Jeevan Shaili Ke Karan Nirmit samasya aur Sajan Ki Prerna in Triveni se milti hai spasht kijiye

Similar questions