Hindi, asked by omjadhav1755, 10 months ago

जिनक धन वह रहे उपास खाने वाले करे विकास” कथावाचक ने यह शब्द किसके लिए और क्यों कहे है?

Answers

Answered by simmegomina
4

Answer:

Whose money should be eaten by those who eat, ”Vikas, for whom and why has the narrator said this word?

Explanation:

Answered by divyamjan24
26

Answer:

जिनका धन वह वहे उपास, खाने वाले करे विलास का अर्थ है कि धन देने वालों को फिक्र रहती है । पर जो धन लेते हैं वह आराम की जिंदगी जीते हैं । जैसे हरिहर काका पुलिस वालों को अपनी सुरक्षा के लिए धन दे रहे थे । पर उन्हें तब भी डर था लेकिन पुलिस वालों के लिए यह मौज बन गई थी की जो अब तक नहीं खाने को मिला था वह दोनों जून इतना बढ़िया खाना खा रहे थे । उन्हें डर इस बात का था कि पुलिस वालों के साथ उनके भाइयों और महंत जी की भी पुलिस उनके साथ मिली हुई थी जो उन्हें कभी भी जबरन उठाकर उनसे अंगूठा लगवा सकते थे।इतना धन होते हुए भी वह अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते थे और उन्हें हर समय मरने का डर सताता रहता था। अकेलापन महसूस करते थे क्योंकि गांव वाले भी अब महंत और भाइयों के पक्ष में हो गए थे इसीलिए कहते हैं कि जिसके पास धन है वह उपहास यानी चिंता में पड़े रहते हैं पर जो लेते हैं धन या फिर खाते हैं वह आराम की जिंदगी यानि विलास करते हैं।

Similar questions