जानवरों को कष्ट नहीं देना चाहिए।' इस विषय पर अपने सुझाव लिखिए
Answers
हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. क्या चिड़ियाघर या नेशनल पार्क इन्हें खत्म होने से बचा सकते हैं. जंगली जानवरों को रखना कभी रईसों, राजा महाराजाओं का शौक रहा है.
Answer:
please mark me as brainliest and rate and thanks
hope you like this answer buddy .
Explanation:
1. -
हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. क्या चिड़ियाघर या नेशनल पार्क इन्हें खत्म होने से बचा सकते हैं. जंगली जानवरों को रखना कभी रईसों, राजा महाराजाओं का शौक रहा है.
2. -
बेज़ुबान मासूम जानवरों को सड़कों पर वाहन से कुचल आगे बढ़ जाना या फिर उन्हें तड़पते हुआ देख कर अनदेखा कर देना आजकल के महत्वाकांक्षी लोगों की फितरत बन चुकी है लेकिन अपने इस रवैये के कारण हम यह भूल जाते हैं कि हमारे बीच रहने वाले बेज़ुबान पशु-पक्षियों को केवल हमारा ही सहारा है। भले ही जानवर अपना दर्द बयां न कर सकते हो लेकिन इंसान के प्रति प्यार और लगाव बखूबी बयां करते हैं। दो वक्त की रोटी और कुछ पल के प्यार व सहानुभूति के बदले यह अपना पूरा जीवन इंसानों की वफादारी करने में बिता देते हैं।
3. -
जानवर के प्रति आप का व्यवहार
इस वाक्य पर मेरे विचार यह है जानवर के प्रति हमारा व्यवहार बहुत प्यार भावना वाला होना चाहिए | बेशक जानवर बोल नहीं सकते लेकिन उन में भी मनुष्य की तरह दर्द , भावनाएं , प्यार होती है | जानवर भी खुश और दुखी होते है | जानवर भी हर बात को समझते और महसूस करते है | जानवरों का भी अपन परिवार होता है | हमें जानवरों को तंग नहीं करना चाहिए और ना ही मारना चहिए | हमें उनके साथ प्यार से रहना चहिए | उन्हें दाना पानी रखना चाहिए | जानवर भी भगवान का बनाया हुआ रूप है इसलिए हमें उनके साथ अच्छे से रहना चाहिए |