जानवरो का शिकार उनकी विलुप्ति का मुख्य कारण बनता जा रहा है इसपे निबंध लिखे
Answers
Answered by
1
लाइव

खबरें
विज्ञान
जानवरों का संरक्षण या अत्याचार
04.09.2012

हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. क्या चिड़ियाघर या नेशनल पार्क इन्हें खत्म होने से बचा सकते हैं.
जंगली जानवरों को रखना कभी रईसों, राजा महाराजाओं का शौक रहा है. करीब चार हजार साल पहले चीन में शिया महाराजा के पास कुछ जानवर थे. इसके बाद मेसोपोटेमिया के असिरियाई राजा मगरमच्छ रखते थे और कुछ शिकारी चिड़िया पालते. इटली के फ्लोरेंस में मेडीची राजा अपने पार्क में दुर्लभ जानवर रखते थे. ऐसे ही लुडविग 14वें और फिर 1752 में फ्रांस स्टीफन प्रथम ने वियेना में दुनिया का पहला जू टीयरगार्टन शोएनब्रुन बनाया जिसे आज भी देखा जा सकता है.
लेकिन उस समय ऐसा करने का कारण जानवरों का संरक्षण नहीं था. यह संकल्पना आधुनिक जू की है, क्योंकि कई जानवरों के रहने के इलाके कम होने लगे. सात अरब से ज्यादा लोगों के लिए खाने पीने के सामान की जरूरत पड़ती है और इसके लिए लगातार जंगलों को खेतों में बदला जा रहा है और जानवरों के रहने की जगह कम हो रही है.

खबरें
विज्ञान
जानवरों का संरक्षण या अत्याचार
04.09.2012

हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. क्या चिड़ियाघर या नेशनल पार्क इन्हें खत्म होने से बचा सकते हैं.
जंगली जानवरों को रखना कभी रईसों, राजा महाराजाओं का शौक रहा है. करीब चार हजार साल पहले चीन में शिया महाराजा के पास कुछ जानवर थे. इसके बाद मेसोपोटेमिया के असिरियाई राजा मगरमच्छ रखते थे और कुछ शिकारी चिड़िया पालते. इटली के फ्लोरेंस में मेडीची राजा अपने पार्क में दुर्लभ जानवर रखते थे. ऐसे ही लुडविग 14वें और फिर 1752 में फ्रांस स्टीफन प्रथम ने वियेना में दुनिया का पहला जू टीयरगार्टन शोएनब्रुन बनाया जिसे आज भी देखा जा सकता है.
लेकिन उस समय ऐसा करने का कारण जानवरों का संरक्षण नहीं था. यह संकल्पना आधुनिक जू की है, क्योंकि कई जानवरों के रहने के इलाके कम होने लगे. सात अरब से ज्यादा लोगों के लिए खाने पीने के सामान की जरूरत पड़ती है और इसके लिए लगातार जंगलों को खेतों में बदला जा रहा है और जानवरों के रहने की जगह कम हो रही है.
aaaaaaaa7:
Www.dw.com
Similar questions
World Languages,
8 months ago
Geography,
8 months ago
English,
1 year ago
Geography,
1 year ago
Math,
1 year ago