Hindi, asked by as312747216, 6 months ago


जानवर और इनसान में से आप किसे बेहतर मानते हैं? क्यों? (100 शब्दों में अपने विचार
व्यक्त कीजिए।)​

Answers

Answered by shailendrasingh59
1

Answer:

क्यूंकि पशुओं की सहयता करना हम सभी का कर्तव्य है उन्हें भी दर्द होता है, उन्हें भी भूख और प्यास लगती है, पेट भरने के लिए हम भी मेहनत करते है और वे भी , पशु हमारी तरह अपनी सहायता की लिए पूर्णतः योग्य् नहीं होते , कई बार उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता होती है,और वे भी तो कितने इमानदारी से अपना फर्ज़ पूरा करते हैं- जैसे एक वफादार कुत्ता अपनी मालिक के रक्षा तथा सहायता की लिए सदा तत्पर् रह्ता है।)

उचित प्रश्न है आपका। प्रश्न पुछ ने के लिए धन्यवाद।

जवाब से पहले आपसे एक प्रश्न है कृपया उत्तर दें:-

मानव का सर्वश्रेष्ठ धर्म क्या है?

सम्भव् है ईश्वर या प्रकृति ने धर्म के पालन् की अवधारणा व समस्त मानवीय मुल्यों तथा श्रेष्ठता के साक्ष्य की रक्षा के लिए बनायीं हो।

प्रेम,करूणा, दया,सहानुभूति,इत्यादि सद्गुण मानव् की सहज विशेषताएं हैं। जिस प्रकार प्रेम सामीप्यता चाहती है, उसी प्रकार करुणा ,सहानुभूति ,सहयोग ,त्वरित् स्नेह् हेतु प्रेरित करती है|

मित्र

इन्सानियत ही इंसान का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसलिए हमें सिर्फ पशुओं की ही नहीं प्रत्येक उस प्राणी की सहायता करनी चाहिए जो स्वकल्यान् में में अक्षम हो , दोस्त उसमे और हम्मे फर्क़् ही क्या है, हम अत्यधिक विकसित है और वह नहीं है। किन्तु जो सन्वेद्ना हम अनुभव करते है पूरा नहीं कित्नु थोड़ा बहुत् उनको भी होता है। उन्हें भी चोट लगने पर दर्द होता है बस उसे हमारी तरह व्व्यक्त् करना नहीं आता । और किसी बात की लिए ना सही तो केवल् इन्सानियत के लिए हमें बेजुबानो की मदद करनी चाहिए ।

आशा है आपको यह जवाब उचित लगा होगा यही नहीं तो कृपया अपने बहुमुल्य सुझाव जरूर दे

Similar questions