Hindi, asked by Prayerskhambhatta, 1 month ago

जानवरों और मानव के बीच संबंध" का उदाहरण देते अपने शब्दों में समझिए 6mks fast ​

Answers

Answered by anshsachdeva923
0

जानवरों और मानव के बीच एक अटूट संबंध होता है। गांव में वह साथ मिलकर खेत जोतते हैं तथा अत्यंत परिश्रम करने के बाद वह मिलजुल कर हंसी खुशी और प्रेम से रहते हैं। इसका एक उदाहरण निम्नलिखित है ।

प्रेमचंद की कहानी दो बैलों की कथा में इस कथन का वर्णन किया गया है। इस कहानी में हीरा और मोती नामक दो बैल थे जो कि अपने मालिक झूरी से बहुत ही प्रेम करते थे और उसके साथ सदा परिश्रम करते थे। झूरी भी उन्हें बहुत प्रेम करता था तथा उन्हें हमेशा समय पर भोजन देता था जोकि जानवरों और मानव के बीच के अटूट संबंध को दर्शाता है ।

I hope it helps you !!

Similar questions