ज्ञान की तुलना किससे की गई है और क्यों
Answers
Answer:
ग्यान की तुलना आॅधी से हुई है क्योकि आॅधी से सबकुछ तीतर बितर हो जाता है ।
ज्ञान की तुलना किससे की गई है और क्यों?
ज्ञान की तुलना हाथी से की गई है।
संत कबीर ने ज्ञान की तुलना हाथी से करते हुए कहा है कि जिस प्रकार हाथी मदमस्त होकर चलता रहता है और कुत्ते उस पर भोंकते रहते हैं, लेकिन वह अपनी मदमस्त चाल चलता हुआ चला जाता है, उस पर कोई असर नहीं होता। उसी प्रकार जो ज्ञानी व्यक्ति होता है वह निरंतर अपने कर्म में लगा रहता है। अज्ञानी लोग उस पर कितने भी कटाक्ष करें या व्यंग्य करें, उस पर कोई असर नहीं होता वह अपना समय उन लोगों का प्रत्युत्तर देने में अपना समय नष्ट नहीं करता बल्कि अपने समय का सदुपयोग करता हुआ अपनी राह पर चलता चला जाता है।
इस प्रकार कबीर ने ज्ञान की तुलना हाथी की है। ज्ञानी व्यक्ति भी हाथी की तरह मदमस्त होकर चलता रहता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/12377329
गुरु और गोविंद में कबीर ने किसको बड़ा बताया है?
https://brainly.in/question/55413838
'सुबरन कलस सुरा भरा' में सुरा शब्द किसका प्रतीक
(क) सोना (ख) अच्छाइयाँ (ग) बुराइयाँ (घ) साधू