Hindi, asked by munnilal1344, 3 months ago

ज्ञान की तुलना किससे की गई है और क्यों?Class-9 chapter-9 Khsitij​

Answers

Answered by abhir39999
3

Answer:

ज्ञान की तुलना हाथी से की गई है

Answered by bhatiamona
0

ज्ञान की तुलना किससे की गई है और क्यों​?

ज्ञान की तुलना हाथी से की गई है।

संत कबीर ने ज्ञान की तुलना हाथी से करते हुए कहा है कि जिस प्रकार हाथी मदमस्त होकर चलता रहता है और कुत्ते उस पर भोंकते रहते हैं, लेकिन वह अपनी मदमस्त चाल चलता हुआ चला जाता है, उस पर कोई असर नहीं होता। उसी प्रकार जो ज्ञानी व्यक्ति होता है वह निरंतर अपने कर्म में लगा रहता है। अज्ञानी लोग उस पर कितने भी कटाक्ष करें या व्यंग्य करें, उस पर कोई असर नहीं होता वह अपना समय उन लोगों का प्रत्युत्तर देने में अपना समय नष्ट नहीं करता बल्कि अपने समय का सदुपयोग करता हुआ अपनी राह पर चलता चला जाता है।

इस प्रकार कबीर ने ज्ञान की तुलना हाथी की है। ज्ञानी व्यक्ति भी हाथी की तरह मदमस्त होकर चलता रहता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/16936999

कबीरदास के अनुसार निंदक को अपने पास रखने से क्या लाभ होगा।

https://brainly.in/question/54120278

कबीर के इन दोहों का अर्थ इस प्रकार होगा।

प्रेम प्रीत सौं जो मिलै, तासों मिलिए धाए।

अंतर राखे जो मिलै, तासो मिले बलाय।।

Similar questions