ज्ञान और उद्यम को कौन सी पूंजी कहा जाता है ?
Answers
Answer:
पुंजिपति is the correct answer
ज्ञान और उद्यम को कौन सी पूंजी कहा जाता है ?
ज्ञान और उद्यम को मानव पूंजी कहा जाता है।
व्याख्या :
ज्ञान और उद्यम को मानव पूंजी कहा जाता है। भूमि, श्रम और भौतिक पूंजी को एक साथ रखने और उत्पादन करने में सक्षम होने के लिए ज्ञान और उद्यम की आवश्यकता होती है। ज्ञान और उद्यम मानव पूंजी के रूप में ही संरक्षित किया जा सकता है। मानव पूंजी वह पूंजी है जिसके माध्यम से ज्ञान और उद्यम की सहायता से उत्पादन की क्रिया को सक्षम किया जा सकता है। मानव कौशल और ज्ञान के साथ किसी भी उत्पाद को बेहतर उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सकता है, ज्ञान एवं उद्यम ज्ञान एवं उद्यम को मानव पूंजी कहा जाता है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/22066345
उद्यमिता के केंद्र स्तरीय प्रोत्साहन संबंधी सेवाओं की भूमिका ?
https://brainly.in/question/44049268
कोई प्रमुख तीन पंजीकरण संबंधी समस्याओं का वर्णन कीजिए।