ज्ञान सिंह और करामत अली का आपसी संबंध -
Answers
¿ ज्ञान सिंह और करामत अली का आपसी संबंध...
✎... ज्ञान सिंह और करामत अली दोनों बेहद अच्छे मित्र थे। दोनों एक दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे। दोनों एक ही कारखाने में काम करते थे और यहाँ तक कि कारखाने में दोनों का विभाग एक ही था। दोनों के बीच इतनी अच्छी मित्रता थी कि दोनों अपनी नौकरी की ड्यूटी पर साथ-साथ ही जाते और साथ-साथ ही वापस घर लौटते। ज्ञान सिंह को मवेशी पालने का बहुत शौक था इसलिए उसने लक्ष्मी नाम की एक जर्सी गाय खरीदी थी। अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर वह उस जर्सी गाय का दूध बेचने के लिए विवश हो गया था। कंपनी का मकान खाली करने के कारण उसे जाना पड़ा और वह अपनी इस जर्सी गाय को करामात अली के हाथों सौंप गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
यदि आप करामत अली की जगह पर होते तो इस संदर्भ में अपने विचार लिखिये।
https://brainly.in/question/3735526
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○