Hindi, asked by amodkumarray1971, 8 months ago

ज्ञानोदय का संधि विच्छेद क्या होगा​

Answers

Answered by anju97866India
5

Answer:

ज्ञान+उदय

Explanation:

Hope it helps you

Marks as a brainliest plz plz plz......

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

ज्ञानोदय -ज्ञान + उदय (गुण संधि)

Explanation:

दो वर्गों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं । इस मिलावट को समझकर वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग - अलग कर देना संधि - विच्छेद है ।

           इसे इस तरह भी समझ सकते हैं- दो शब्दों के मेल से बने शब्द को पुनः अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं ।

उदाहरण : हिमालय - हिम + आलय

                सदानंद- सत् + आनंद

संधि के तीन प्रकार होते हैं

  • स्वर संधि
  • व्यंजन संधि
  • विसर्ग संधि

स्वर संधि - जब स्वर के साथ स्वर का मेल होता है तब जो परिवर्तन होता है वह स्वर संधि कहलाता है । हिंदी संख्या में 11 स्वर होती है . बाकी के अक्षर व्यंजन के होते हैं । जब दो स्वर मिलते हैं जब उसमें से जो तीसरा स्वर बनता है वह स्वर संधि कहलाता है उदाहरण : विद्या + आलय विद्यालय

व्यंजन संधि - व्यंजन वर्ण के साथ स्वर वर्ण या व्यंजन वर्ण अथवा स्वर वर्ण के साथ व्यंजन वर्ण के मेल से जो विकार उत्पन हो . उसे ‘ व्यंजन संधि ' कहते हैं ।

उदाहरण : दिक + अंबर- दिगंबर

                अभी +सेक - अभिषेक

विसर्ग संधि -जब विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन आ जाए तब जो परिवर्तन होता है . वह विसर्ग संधि कहलाता है ।

उदाहरण- मनः + अनुकूल = मनोनुकूल

               निः + पाप = निष्पाप :

संधि के बारे में अधिक जानें:

संधि विच्छेद " सोदाहरण​

https://brainly.in/question/10998860

गहनारव्ये संधि विच्छेद​

https://brainly.in/question/51363253

Similar questions