Hindi, asked by nafiahkhan3, 1 month ago

ज्ञान या तकनीक के बारे में लोग पहले अधिक जानते थे। क्या आप सहमत हैं? अपने विचार लिखिए। correct and fast answer will be marked as brainliest useless answers will be reported​

Answers

Answered by MohammadFazil123
4

Answer:

ज्ञान या तकनीक के बारे में लोग पहले अधिक जानते थे। हां, हम सहमत है। उदाहरण के लिए दिल्ली में स्थित लौह स्तंभ जो की हजारों सालों से एक ही स्थान पर लगा हुआ है। इस पर वर्षा के जल एवं धूल मिट्टी लगने पर भी यह आज भी बिना जंग के खड़ा हुआ हैं। आज भी लोग नहीं जानते कि मुगल काल में इसको बनाने में धातुओं का किस प्रकार का मिश्रण बनाया गया था जिससे यह आज तक बिना जंग खाए लगा हुआ है। सामान्य रूप से लौह जैसे धातु को जंग से बचाने के लिए या तो पाॅलिश की जाती है या रंग-रोगन, परन्तु यह लौह स्तंभ बिना रंग-रोगन और पाॅलिश के आज भी जंग रोधक हैं। इससे पता लगता है कि ज्ञान या तकनीक के बारे में लोग पहले अधिक जानते थे।।

Similar questions