ज्ञानदा का चयन किस संभाग के लिए हुआ था
Answers
Answered by
0
➲ ज्ञानदा का चयन भोपाल संभाग के लिए हुआ था।
✎... ‘ज्ञानदा की डायरी’ पाठ में ज्ञानदा 5 नवंबर 2005 को लिखती है...
आज भी मैं मुँह अंधेरे ही उठ गई। रोज की तरह पढ़ने नहीं बैठी बल्कि टीकमगढ़ जाने के लिए तैयार होने लगी। इस दिन की प्रतीक्षा मुझे काफी समय से थी। मुझे राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग से बालिका सीनियर वर्ग की हॉकी टीम के लिए चुना जा चुका था। संभागीय टीम में चुने जाने के लिए मुझे दूसरे खिलाड़ियों से कड़ी स्पर्धा मिली थी। अंततः चयन मेरा ही हुआ भोपाल संभाग की टीम में चुना जाना मेरे लिए गौरव की बात थी।
इस तरह स्पष्ट होता है कि ज्ञानदा का चयन भोपाल भोपाल संभाग की टीम में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions