Hindi, asked by anandthaniyilar1138, 8 hours ago

जापान में बच्चों का पेड़ों के साथ कैसा रिश्ता था?

Answers

Answered by bhatiamona
1

जापान में बच्चों का पेड़ों के साथ कैसा रिश्ता था ?

जापान में बच्चों का पेड़ों के साथ रिश्ता आत्मीयता भरा था।

व्याख्या :

जापान तोतोए शहर में हर बच्चे का एक निजी पेड़ होता था, क्योंकि वहां के बच्चों को पेड़ों से बहुत लगाव था। यासुकी चान चूँकि पोलियो ग्रस्त था इसके लिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था। इसलिए उसने अपना कोई निजी पेड़ नहीं बनाया था। तोत्तोए चान की इच्छा थी कि वह अपने मित्र यासुकी चान को पेड़ पर आमंत्रित कर दुनिया की सैर कराये, इसी कारण उसने यासुकी चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए कोशिश की।

Similar questions