Hindi, asked by ajaysoham, 11 months ago


. जापानी मनोरूग्ण क्यों हैं? मानसिक तनाव दूर करने के लिए वे क्या उपाय करते हैं?

Answers

Answered by Saksham0201
3

Answer:

लेखक के मित्र ने जापान में मानसिक रोगों के अनेक कारण बताए हैं, जिनमें से प्रमुख हैं- अमेरिका से होड़, कार्य की अधिकता और भागमभाग भरा जीवन। वास्तव में, जापान के लोग अमेरिका से होड़ के चक्कर में एक महीने का कार्य एक दिन में पूरा करने लगे हैं, इससे उनके जीवन की रफ़्तार बहुत अधिक तेज़ हो गई है, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनके दिमाग़ में स्पीड का इंजन लग गया है। लगता है कि जैसे वे चलते नहीं, बल्कि दौड़ते हैं, बोलते नहीं, बल्कि बकते हैं और जब भी उन्हें अकेलापन मिलता है, वे अपने आपसे ही बड़बड़ाने लगते हैं।

हाँ, हम इन कारणों से पूरी तरह सहमत हैं क्योंकि दिमाग़ को अगर अधिक तेज़ गति से दौड़ाया जाएगा तो वह सही नहीं रह पाएगा और दिमाग़ की रफ़्तार तेज़ होने से समाज में लोग मानसिक रोगों के शिकार होंगे।

Similar questions