Hindi, asked by muskanlark2717, 11 months ago

जीप पर सवार इल्लिया' पाठ के आधार पर कृषि अधिकारी द्वारा किया गया निरिक्षण क्या आपकी दृष्टी में उचित है? तर्क सहित अपनी राय प्रकट कीजिए।

Answers

Answered by sindhu789
0

जीप पर सवार 'इल्लिया' पाठ के आधार पर कृषि अधिकारी द्वारा किये गए निरिक्षण पर तर्क सहित राय निम्नलिखित है

Explanation:

अखबारों में खबरें छपने के कारण सरकार जागी और एक कार्यक्रम चलाया गया जिसका नाम 'इल्ली उन्मूलन'था। सरकारी अधिकारी जीप पर सवार हो कर इल्ली उन्मूलन की प्रगति का निरिक्षण करने गए। निरिक्षण के दौरान सरकारी अधिकारी ने खेतों में खड़े हो कर हरे चने के पौधों को देख कर आनन्द की अनुभूति की तथा प्रसन्नता व्यक्त की। सरकारी अधिकारी को इल्लियों की जगह हरे चने के पौधे ही दिखाई पड़े। मन में लालच जगा और किसान को आदेश दिया कि चने के हरे पौधे उखाड़ कर जीप में रख दो। किसान ने भी आदेशानुसार ऐसा किया। अधिकारी का निरिक्षण मात्र लीपापोती, कर्तव्यनिष्ठा से दूर स्वार्थ और लालच से पूरी तरह लिप्त था, क्यूंकि वह उत्तरदायित्व विहीनता का ही द्योतक था। अतः जीप पर सवार 'इल्लिया' पाठ के आधार पर कृषि अधिकारी द्वारा किया गया निरिक्षण हमारी दृष्टी में उचित नहीं है।

Similar questions