जो पावै अति उच्च पद, ताको पतन निदान। ज्यों तपि-तपि मध्याह्न लौं, अस्त होत है भान॥
– उपर्युक्त दोहे में कौनसा अलंकार है और क्यों?
Answers
Answered by
0
जो पावै अति उच्च पद, ताको पतन निदान। ज्यों तपि-तपि मध्याह्न लौं, अस्त होत है भान॥
इन पंक्तियों में उदाहरण अलंकार है क्योंकि पहले पंक्ति में एक बात कहकर दूसरी बात उदाहरण के रूप में कही गयी है।
व्याख्या :
उदाहरण अलंकार की परिभाषा में जब एक कोई एक बात कह कर उस बात को प्रमाणित करने के लिए उदाहरण के रूप में दूसरी बात कह दी जाती है, तो दोनों को उपमा वाचक शब्द जैसे, ज्यों आदि से जोड़ दिया जाता है और वहां पर उदाहरण अलंकार प्रकट होता है।
इन पंक्तियों में भी ज्यों माध्यम से दोनों बातों को जोड़ दिया गया है और एक बात का उदाहरण देकर दूसरी बात को जोड़ दिया गया है, इसलिए यहां पर उदाहरण अलंकार है।
Similar questions