Hindi, asked by tahirpur6, 7 months ago

जोर बाग स्टेशन से कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच कुल कितने स्टेशन आते हैं उनके नाम बताइए​

Answers

Answered by mamtasrivastavashta1
5

कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो का एक स्टेशन है जो रेड लाइन एवं येलो लाइन पर आता है एवं दिल्ली के कश्मीरी देट क्षेत्र में स्थित है। यह इन दोनों मार्गों के बीच का अदला-बदली स्टेशन है जहां रेड लाइन सबसे ऊपरी तल एवं येलो लाइन भूमिगत तल पर आती हैं।[1] इसका नामकरण २५ दिसंबर, २००२ को हुआ था।

कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो का एक स्टेशन है जो रेड लाइन एवं येलो लाइन पर आता है एवं दिल्ली के कश्मीरी देट क्षेत्र में स्थित है। यह इन दोनों मार्गों के बीच का अदला-बदली स्टेशन है जहां रेड लाइन सबसे ऊपरी तल एवं येलो लाइन भूमिगत तल पर आती हैं।[1] इसका नामकरण २५ दिसंबर, २००२ को हुआ था।Delhi Metro logo.svg

I hope this may help u plz mark it as a brainliest ansr PLZZZZZZZZZZZZZZZZZZ

Answered by franktheruler
0

जोर बाग स्टेशन से कश्मीरी गेट स्टेशन बीच कुल 8 स्टेशन आते है उनके नाम निम्नलिखित है।

  1. जोर बाग
  2. लोक कल्याण मार्ग
  3. उद्योग भवन
  4. केंद्रीय सचिवालय
  5. पटेल चौक
  6. राजीव चौक
  7. नई दिल्ली
  8. चावड़ी बाज़ार
  9. चांदनी चौक
  10. कश्मीरी गेट।
  • कश्मीरी गेट दिल्ली का मेट्रो स्टेशन है को रेड लाइन तथा येलो लाइन में आता है।
  • जोर बाग स्टेशन से कश्मीरी गेट के लिए पहली ट्रेन सुबह 5.22 को निकलती है व अंतिम ट्रेन रात 11.45 बजे निकलती है।
  • जोर बाग स्टेशन से कश्मीरी है स्टेशन की कुल दूरी 9 किलोमीटर है।

#SPJ3

Similar questions