Hindi, asked by sanjaythakursumantha, 3 months ago

जॉर्ज पंचम की नाक की कहानी के शब्द पर केंद्रित है इस कहानी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए ?​

Answers

Answered by kuhu005
9

Explanation:

जार्ज पंचम की नाक का सरल शब्दों में अर्थ ले तो यह एक व्यक्ति के बारे में है, जिसका नाम जार्ज पंचम है। पाठ में उसकी नाक के बारे में बात की जा रही है। मगर यदि लेखक की दृष्टि से देखें, तो यह एक व्यंग्य है कि भारत में जार्ज पंचम के आने पर भारतीय शासन व्यवस्था जो कार्य कर ही थी, वह शर्मनाक था

hope it will helpful to you give thanks to my answer nd follow me...

Answered by ritubaliyan19
0

जॉर्ज पंचम की नाक कहानी में सारा व्यंग नाक शब्द पर केंद्रित है। पूरे पाठ में यह शब्द मान सम्मान का प्रतीक है। इस कहानी में लेखक ने अंग्रेजी शासन से आजादी मिलने के बाद भी सत्ता से जुड़े विभिन्न प्रकार के लोगों की औपनिवेशिक दौर की मानसिकता और विदेशी आकर्षण पर गहरी चोट की है। सरकारी कार्यप्रणाली पर व्यंग करते हुए लेखक ने अफसरशाही और लालफीताशाही की चाटुकारिता और प्रदर्शन प्रियता की मानसिकता को भी उजागर किया है। साथ ही यह कहानी पत्रकारिता की सार्थकता को रेखांकित करती हुई व्यवसायिक पत्रिका के विरुद्ध खड़ी दिखाई देती है।

Similar questions