Hindi, asked by rajjai01012000, 2 months ago

जॉर्ज पंचम की नाक को लेकर भारतीय प्रशासन में खलबली क्यों थी? इसमें निहित व्यग्य को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by jm0606825
3

Answer:

भारत में अंग्रेज़ों के अत्याचारों के कारण भारतीय उनसे घृणा करते थे। इसी घृणा तथा ब्रिटिश शासन के प्रति लोगों के असम्मान को प्रकट करने के लिए जॉर्ज पंचम की नाक को काट दिया गया था। इससे यह शिक्षा मिलती है कि आजाद तो हम हो चुके हैं लेकिन अभी भी दिल्ली को संभालने वाले लोग अंग्रेजों के मानसिक रूप से गुलाम हैं।

Answered by Anonymous
1

Explanation:

सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता या बदहवासी दिखाई देती है, वह उनकी गुलाम और औपनिवेशिक मानसिकता को प्रकट करती है। सरकारी लोग उस जॉर्ज पंचम के नाम से चिंतित है जिसने न जाने कितने ही कहर ढहाए। उसके अत्याचारों को याद न कर उसके सम्मान में जुट जाते हैं। सरकारी तंत्र अपनी अयोग्यता, अदूरदर्शिता, मूर्खता और चाटुकारिता को दर्शाता है।

Similar questions