जॉर्ज पंचम कि नाक किसने काटी
Answers
George George Pancham ki naak kuchh krantikari on Karti
जॉर्ज पंचम की नाक किसने काटी?
जॉर्ज पंचम की नाक की बात की जाए तो पाठ में जॉर्ज पंचम की नाक काटने वाले किसी व्यक्ति का स्पष्ट संकेत नहीं मिलता है, लेकिन पाठ के घटनाक्रम से आभास होता है कि किसी भारतीय देशभक्त व्यक्ति ने जॉर्ज पंचम की नाक काटी थी।
जॉर्ज पंचम एक विदेशी अंग्रेज राजा था जिसने भारतीयों पर अनेक अत्याचार किए थे। किसी भारतीय देशभक्त ने अपने ऊपर किए गए अत्याचार का बदला लेने के लिए ही जॉर्ज पंचम की नाक काटी होगी।
एक रात सशस्त्र पहरेदारों के बीच से भी जॉर्ज पंचम की नाक गायब हो गई थी, जबकि कुछ दिनों बाद ही इंग्लैंड की महारानी का भारतीय दौरा होने वाला था।
'जॉर्ज पंचम की नाक' पाठ कमलेश्वर द्वारा लिखा गया एक पाठ है, जिसमें जॉर्ज पंचम की मूर्ति पर लगी नाक के गायब होने और उस कटी हुई नाक की जगह दूसरी नाक लगाने की भारतीय नेताओ द्वारा चिंता का व्यंग्यात्मक वर्णन किया गया है।
#SPJ3
Learn more:
‘जार्ज पंचम की नाक’ कहानी का सार
https://brainly.in/question/10683566
जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे।
https://brainly.in/question/10541076