Hindi, asked by vipinchaudhary7171, 4 months ago

जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन अखबार चुप क्यों थे​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
8

जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन सारे अखबार चुप क्यों थे ?

जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन सारे अखबार चुप इसलिए थे, क्योंकि भारत की सरकार ने ब्रिटिश सरकार को दिखाने के लिए जॉर्ज पंचम की नाक पर एक जिंदा भारतीय की नाक फिट करवा दी थी। ये कार्य अमानवीय और भारतीयता का अपमान था। क्योंकि पत्थर की मूर्ति पर किसी जिंदा आदमी की नाक लगाना मानवता के विरुद्ध था।

  जिन अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए हजारों भारतीयों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्हीं अंग्रेजों के एक अफसर की मात्र पत्थर की मूर्ति पर किसी जिंदा आदमी की नाक लगा दिया जाना एक निंदनीय कृत्य था। उस दिन सभी अखबारों और पत्रकारों को लगा कि जैसे पत्थर की लाट पर आदमी की नाक लगाकर पूरे हिंदुस्तान की नाक दी गई। इसी कारण इस शर्मिंदगी और विरोध के कारण सभी अखबार चुप थे।

Similar questions