Hindi, asked by shafeeqah81, 10 months ago

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ में सरकारी तंत्र का मजाक उड़ाया गया। कैसे? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by khushisemra0881
14

Here is your answer user.

Attachments:
Answered by Priatouri
13

उत्तर इस प्रकार है |

Explanation:

  • इस पाठ में, सरकारी तंत्र में जार्ज पंचम की नाक को लगाने के लिए जो चिंता दिखाई देती है, वह उनकी औपनिवेशिक और गुलाम मानसिकता को प्रकट करती है।  
  • आज भी भारत में जब भी कोई विदेशी शक्ति हमारे देश या हमारी किसी बात पर पीठ ठोंकती है तो हमें बहुत ख़ुशी होती है ऐसा लगता है मानो हमें किसी पश्चिम देश के सर्टिफिकेट की आवश्यकता है।
  • जॉर्ज पंचम की नाक को लेकर सरकारी लोग इतना चिंतित है कि वे उनके द्वारा भारतीयों पर किये गए अत्याचारों को ही भूल गए हैं।

और अधिक जानें:

‘जॉर्ज पंचम की नाक कहानी ‘ के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सरकारी अधिकारी और बाबू अपने उत्तरदायित्वों से क्यों और किस प्रकार बसना चाहते हैं ? यह उचित है अथवा अनुचित अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।

https://brainly.in/question/2357749

Similar questions