Hindi, asked by MahakYadav1, 1 year ago

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ मे देश की किन स्थितियां पर गहरा कटाक्ष किया गया है?यह पाठ पठकर क्या प्रेरणा मिली ?

Answers

Answered by TheAishtonsageAlvie
21
Hey there!!

इस पाठ के माध्यम से कवि उन लोगों की ओर कटाक्ष प्रहार करके यह बताना चाहते है कि है। हमारे देश मे आज भी ऐसे व्यक्ति है जो अपने देश को दुसरो देश के गुलामी के लिए निंदनीय व्यवहार किया करते है ,

विदेशी चीजो का जोर शोर से अपनाते है

इस पाठ से हमे यह सिख मिलती है कि -

1) औपनिवेशिक देश का बहिष्कार करने चाहिए ।

2) अपने देश , देशभक्तो , तथा अन्य सभी व्यक्तियों का आदर करना चाहिए जिनके कारण से आज हम यहां है


Thank u !!

TheAishtonsageAlvie: :)
Answered by KrystaCort
2

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ में देश के सरकारी तंत्र में व्याप्त चाटुकारिता कटाक्ष किया गया है।

Explanation:

  • जॉर्ज पंचम की नाक पाठ में देश के सरकारी तंत्र में व्याप्त चाटुकारिता कटाक्ष किया गया है।
  • इस पाठ में बताया गया है कि किस प्रकार हमारा सरकारी तंत्र सदस्य रहता है और जब कोई विशेष अवसर आता है तब उसकी नींद खुलती है।
  • लेखक बोलते हैं कि हमारे सरकारी समिति की समस्या से ग्रस्त है और छोटी-छोटी बात कर बड़ी-बड़ी मीटिंग बुलाई जाती है लेकिन जिस प्रकार मीटिंग बुलाई जाती है उस प्रकार इन समस्याओं पर काम नहीं किया जाता।
  • इस पाठ में लेखक बताते हैं कि जैसे ही देश में रानी एलिजाबेथ के आने की खबर मिलती है वैसे ही पूरा सरकारी तंत्र अपने जरूरी काम को छोड़कर उनकी आवभगत में लग जाता है जिससे यह पता चलता है कि आज भी हमारे अंदर गुलामी मानसिकता है।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

जॉर्ज पंचम कीनाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे

brainly.in/question/10541076

Similar questions