Hindi, asked by guritiwana4933, 10 months ago


जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by aryanas1207
28

Answers

जुर्माना माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र।

मुख्याध्यापक,

त्यागी पब्लिक स्कूल ,

दिल्ली ।

विषय- जुर्माना माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया,

आपसे विनर्म अनुरोध है कि मैं था राम सिंह आपके विधालय कि कक्षा पाँचवी ‘अ’ का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी मैं खेलते समय मेरा पैर लगने से एक गमला टूट गया। आपने मुझे 100 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा हैं। मैं यह रुपए देने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिताजी को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला। मैं इस गलती हेतु आपसे क्षमा-याचना चाहता हूँ, भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा। कृपया मेरा जुर्माना माफ कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका विनीत शिष्य,

राम सिंह

कक्षा दसवीं ‘अ’

रोल नम्बर 38

तिथि: 10अप्रैल 2020

Explanation:

Similar questions