जुर्माना माफ़ कराने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
श्रीमान प्रधानाचार्य
बाल विद्यालय
विषय :- जुर्माना माफ़ करने हेतु पत्र .
दिनांक :- 5 जुलाई 2018
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा नवमी का विद्यार्थी हूँ . में इस पत्र के जरिये आपको बताना चाहता हूँ की कल कुर्सी तोड़ने का मेरा इरादा नही था. मेरे पीछे बैठे रोशन ने मुझे पेन्सिल मारी थी. वही फेंकने के चक्कर मे मुझसे कुर्सी टूट गयी .
में एक मध्यम वर्ग से हूँ . मेरे पिताजी एक साधारण किसान हैं . मेरे घर की हालात वैसे ही ठीक नही है और ऊपर से यह जुर्माना . हम सभी भूके मर जाएंगे .
कृपया मेरा जुर्माना माफ़ करने का कष्ठ करें. में और मेरा परिवार आपका शुक्रगुज़ार रहेगा.
आपका आज्ञाकारी
रोहन
# Be Brainly
^_^. ^_^
पत्र लेखन :-
प्रधानाचार्य महोदय
डी. ए. वी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
रांची
विषय -जुर्माना माफ कराने के लिए प्रार्थना-पत्र
श्रीमान् जी,
सविनय निवेदन है कि मैं दिसंबर परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था। अंग्नेजी के अध्यापक श्री वत्सराज ने मुझे नकल
करते पकड़ लिया। उन्होंने मुझे नकल का दोषी पाकर 10 रुपए जुर्माना कर दिया।
मैं अपने निंदनीय कार्य के लिए बड़ी लज्जा का अनुभव कर रहा हूँ। मान्यवर, मेरी इस भूल के लिए मेरे पिताजी को
दंडित न कीजिए। मैं विनम्रतापूर्वक और सच्चे हृदय से अपनी भूल स्वीकार करता हूँ और इसके लिए शत-शत बार क्षमा याचना
करता हूँ। साथ ही आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसी भूल नहीं करूंगा।
मेरी आपसे सविनय प्रार्थना है कि आप कृपा करके मेरा जुर्माना माफ कर दें। इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आदित्य
कक्षा दशम 'डी'
अनुक्रमांक
दिनांक : 4 जनवरी, 2010