Accountancy, asked by sv26644, 23 days ago

जो ऋण पत्र कंपनी के रजिस्टर में दर्ज नहीं किए जाते उन्हें कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ जो ऋण पत्र कंपनी के रजिस्टर में दर्ज नहीं किए जाते उन्हें कहते हैं​ ?

➲ धारक ऋणपत्र

✎... धारक ऋणपत्र वो ऋणपत्र होता है, जिसका कंपनी के रजिस्टर में अभिलेख नहीं हुआ होता है। इस ऋणपत्र को केवल मात्र सुपुर्दगी से हस्तांतरित किया जा सकता है। धारक ऋणपत्र धारकों को ब्याज पाने का अधिकार होता है।

अभिलेख के आधार पर ऋणपत्र दो प्रकार के होते हैं...

  • पंजीकृत ऋणपत्र
  • धारक ऋणपत्र

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions