Hindi, asked by siddere16602, 1 month ago

जिस भाषा के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ नित्य संपर्क करते हैं उसे क्या कहते हैं​

Answers

Answered by gouriuppin2007
0

Answer:

उपभाषाओं के मध्य अथवा अनेक बोलियाँ बोलने वालों के मध्य संपर्क का माध्यम होती है, जिसके माध्यम से भावों एवं विचारों में आदान प्रदान किया जाता है, 'सम्पर्क भाषा' कहलाती है।

Answered by krithikasmart11
0

संपर्क भाषा या स्थानीय भाषा

जिस भाषा के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ नित्य संपर्क करते हैं उसे संपर्क भाषा या स्थानीय भाषा कहते हैं

भाषा संपर्क तब होता है जब दो या दो से अधिक भाषाओं या किस्मों के वक्ता आपस में बातचीत करते हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। भाषा संपर्क के अध्ययन को संपर्क भाषाविज्ञान कहा जाता है जब विभिन्न भाषाओं के बोलने वाले आपस में घनिष्ठता से बातचीत करते हैं, तो उनकी भाषाओं का एक-दूसरे को प्रभावित करना विशिष्ट होता है।

लोग पूछते भी हैं

संपर्क भाषा कौन सी है?

एक संपर्क भाषा एक सीमांत भाषा है (एक प्रकार की लिंगुआ फ़्रैंका) जिसका उपयोग बिना सामान्य भाषा वाले लोगों द्वारा बुनियादी संचार के उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

SPJ3

Similar questions