Hindi, asked by bk981347, 7 months ago

जैसे ही धमाका हुआ, वैसे ही पक्षी उड़ गए ।(सरल वाक्य में बदलिए)​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जैसे ही धमाका हुआ, वैसे पक्षी उड़ गए। इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण इस प्रकार होगा,

जैसे ही धमाका हुआ, वैसे ही पक्षी उड़ गए।

सरल वाक्य : धमाका होते ही पक्षी उड़ गए।

सरल वाक्य में केवल एक ही उद्देश्य एवं एक ही विधेय होता है और उसमें किसी एक ही सूचना का बोध होता है।

व्याख्या :

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं,

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य

ऊपर दिया गया वाक्य एक मिश्र वाक्य है, जिसका सरल वाक्य में रूपांतरण किया गया है।

Similar questions