Art, asked by atulsittu263, 1 year ago

जैसे+जैसे+किसी+वस्तु+का+अधिक+इकाइयों+मे+पृयोग+किया+जाता+हैं+तो+कुल+उपयगिता+घटती+हुए+दर+से+बढती+हैं+विवेचना+कीजिए

Answers

Answered by ptlaxminarayantiwari
0

Answer:

कुरुक्षेत्र|नववर्ष केउपलक्ष्य में प्रथम गुरुवार को शहरवासियों ने कालेश्वर तीर्थ में श्री शिरडी साईं सेवा संघ द्वारा संचालित साईं मंदिर में माथा टेका और एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें लोगों ने शहर में अमन चैन, आपसी भाईचारा एवं सभी लोगों के स्वास्थ्य की शुभकामना की। जिन भक्तों की मुराद पूरी हुई उन्होंने प्रसाद बांटकर खुशी जाहिर की। संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय शर्मा ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। शिरडी साई ने भी कहा है कि तुम दूसरों के घरों में खुशियां दोगे, तो तुम्हें भी खुशियां मिलेंगी।

Similar questions