Hindi, asked by jack356, 6 hours ago

जिस जमाने में वेद लिखे गए थे उसे कौन सा जमाना कहते हैं?
"अर्यो का हिंदुस्तान मे आगमन "​

Answers

Answered by shishir303
0

जिस जमाने में वेद लिखे गए उसे ‘वेदों का जमाना’ कहते हैं, सबसे पहला वेद ऋग्वेद है। इसमें भजन और गीत है, जिसे पुराने आर्य लोग गाया करते थे।

⏩ ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ पाठ में नेहरू जी अपनी पुत्री इंदिरा से कहते हैं कि वेदों का जमाना वो पुराना जमाना था, जब आर्यों की उत्पत्ति हुई। उसी जमाने में वेद लिखे गए। उनके अनुसार सबसे पहले वेद पहले लिखे नहीं गए थे, बल्कि लोग उन्हें याद कर लिया करते थे। इस तरह वेदों का ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचता गया। उस समय के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती थी। वेद दुनिया की सबसे पुरानी किताबों में से एक है, और ऋग्वेद सबसे पुराना है, जो आर्यों के समय लिखा गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

आर्य लोग अपनी तरंग में अच्छे-अच्छे गीत बनाकर किसके सामने गाते थे?

https://brainly.in/question/47584231

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions