Hindi, asked by boyf9929, 6 months ago

जो-सो कौन सा सर्वनाम है​

Answers

Answered by yopiy2004
2

Answer:

अतएव, सर्वनाम वैसे शब्द हैं, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं। 'उक्त वाक्यों में 'वे' और 'उनसे' सर्वनाम हैं। मै, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई और कुछ ये सभी मौलिक सर्वनाम कहलाते हैं।

Explanation:

hope it helps you.... have a good day

Answered by franktheruler
0

जो , सो संबंधवाचक सर्वनाम है

  • सर्वनाम : ऐसे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते है , उन्हें सर्वनाम कहते है। जैसे यह, वह, मै ,मेरा, तुम, तुम्हारा , हमर, हम,आप आदि।
  • जब हम कोई वाक्य लिखते है या किसी व्यक्ति , वस्तु के बारे में बात लिखी जाती है तो व्यक्ति या वस्तु का नाम बार बार प्रयोग करना होता है, सर्वनाम का प्रयोग इसलिए होता है ताकि हमे बार बार व्यक्ति का नाम न लिखना पढ़े अथवा बोलना पड़े। उदहारण के तौर पर राम अच्छा लड़का है। राम रोज पाठशाला जाता है। इन दो वाक्यों में राम का प्रयोग दो बार हुआ है। हम एक ही बार राम शब्द का प्रयोग करेंगे व दूसरी बार वह अर्थात सर्वनाम का प्रयोग करेंगे तो वाक्य होगा राम अच्छा लड़का है। वह रोज पाठशाला जाता है।
  • सर्वनाम के भेद : स्थान वाचक , संबंधवाचक सर्वनाम आदि।
  • संबंधवाचक सर्वनाम : ऐसे सर्वनाम जो वाक्यों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होते है संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते है ।
  • संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण :
  • जो करेगा सो भरेगा।
  • जिसकी -उसकी
  • जैसे - वैसे : अनुराग जैसे आया वैसे ही चला गया

#SPJ2

Similar questions