*जैस्मीन के पिता अपने खेत से अवांछित पौधे हटा रहे थे। यह देखकर जैस्मिन ने पूछा कि इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं। उसके पिता का उत्तर क्या होगा?* 1️⃣ कटाई करना 2️⃣ छँटाई करना 3️⃣ सिंचाई करना 4️⃣ इनमें से कोई नहीं
Answers
Answer:
option 1st is correct
please mark mi branlist
Answer: छँटाई करना सही उतर ह| अवधिक पौधो हटाने की विधि को छटाई कहते ह यह प्रक्रिया आवश्यक होती ह ताकि पौधे अच्छे से उगें
Explanation:
इसे सुनेंरोकेंफसल के साथ उगने वाले अवांछित पौधे को खरपतवार कहा जाता हैं। खरपतवार खेत या अन्य स्थानों पर बिना बोए मुख्य फसलों के साथ उगते है और अपने आसपास के पौधों के वृद्धि में बाधा डालकर उनकी उपज और गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव डालते है।
पौधों में कटाई - छंटाई करने के उद्देश्य- पौधों में कटाई - छंटाई कर सूर्य के प्रकाश को पौधों की जड़ों तक पहुंचने के लिए स्थान बनाया जाता है! वृक्षों को अधिक मजबूत बनाना! पौधों को सुन्दर बनाना! नए फल उत्पन्न करने वाली शाखाओं की वृद्धि को उत्तेजित करना!
पौधों में कटाई-छंटाई करने के नियम- सबसे पहले पौधे से मरी या सूखी हुई, रोगग्रसित एवं कमजोर शाखाओं को काटकर अलग कर दें! पौधों की आर-पार जाने वाली और एक-दूसरे पर चढ़ी हुई शाखाओं को काट दें!
अगर शाखाएं जमीन के बहुत सम्पर्क में हैं, तो उन्हें काट दें! शेष बची हुई शाखाओं को या उनके कुछ हिस्सों को इस तरह काटना चाहिए कि कटान साफ एवं सीधे हों! अगर पौधों में कार्बोहाइड्रेट की कमी से फलन कम होता है, तो जड़ों का कृन्तन कुछ मात्रा में कर देना चाहिए|
अगर फल देने वाले पौधों में कटाई- छंटाई या कृन्तन का कार्य ना किया जाए, तो वह जंगली पौधों की तरह बढ़ने लगते हैं. उन पर कोई भी फल पैदा नहीं होता है. हालांकि, सभी फल देने वाले पौधों में कटाई-छंटाई की क्रिया आवश्यक नहीं होती है.
इस बारे में और जानिये
https://brainly.in/question/27825096
https://brainly.in/question/41275427
#SPJ2