जिस पारसमणि को गांधीजी ने प्राप्त किया था या जो वास्तव में पारसमणि है. दोनों में
से आप किसे प्राप्त करना चाहते हैं और क्यों? अपने विचार संक्षेप में लिखिए।
Answers
Answered by
2
जिस पारसमणि को गांधीजी ने प्राप्त किया था या जो वास्तव में पारसमणि है | दोनों में से आप किसे प्राप्त करना चाहते हैं और क्यों? अपने विचार संक्षेप में लिखिए।
जिस पारस मणि को गाँधी जी ने प्राप्त किया, वह वास्तव में वह पारस मणि नहीं थी जिसका जिक्र हम सुनते हैं। जिसे लोहे से स्पर्श करा देने पर वह लोहा सोना बन जाता है। गाँधी जी ने जो पारस मणि प्राप्त की वह सद्गुणों की पारस मणि थी। सत्य और अहिंसा का पालन करने की पारस मणि थी।
गुणों की पारस मणि सबसे श्रेष्ठ पारसमणि होती है। हमे वहीं पारस मणि प्राप्त करना चाहिए। जब मनुष्य के अंदर गुण विकसित हो जाते हैं। तब उसे धन का मोह नहीं रहता और उस धन में उसे नजर आने लगता है। उसके अंदर लोहे को सोना बनाने वाले पारसमणि प्राप्त करने की कोई इच्छा नही होती। वह केवल सद्गगुणों को ही अपनाना चाहता है।
#SPJ3
Similar questions