Hindi, asked by spoffice777, 1 month ago

जिस पारसमणी को गांधी जी ने प्राप्त किया था या जो वास्तव में पारस मणि है दोनों में से आप किसे प्राप्त करना चाहते हैं और क्यों​

Answers

Answered by vandanapargaonkar060
2

Answer:

आपने नागमणि की कथा तो सुनी होगी। नागमणि वह मणि होता है, जिसे नाग देवता अपने सिर पर धारण करते हैं। ये मणि एक चमकते हुए पत्थर की तरह होती है, जिसका महत्त्व हीरे से भी ज्यादा होता है। हालांकि वैज्ञानिक इस तरह की मणि के अस्तित्व को नहीं मानते, पर पौराणिक कथाओं और धार्मिक गाथाओं में इसका उल्लेख किया गया है।

बताया जाता है कि त्रेतायुग में रावण ने कुबेर से चंद्रकांत नाम की मणि छीनी थी। वैसे ही द्वापरयुग में अश्वत्थामा के पास भी एक मणि का उल्लेख किया गया है, जिसकी वजह से अस्वत्थामा को शक्तियां मिलती थीं।वहीं त्रिदेव भी मणि को धारण करते हैं, जिसमें चिंतामणि ब्रह्मा, कौस्तुभमणि विष्णु और रुद्रमणि भगवान शिव के पास है।

Similar questions