Hindi, asked by elsajogy6919, 1 year ago

जैसी स‌ंगत वैसी रंगत पर संवाद

Answers

Answered by janvipanse
7
आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। इस कहावत का अर्थ यह है कि संगत का असर हर किसी पर कम या अधिक होता ही है। इस कहावत से मिलती-जुलती राय समाजविज्ञानियों और वैज्ञानिकों की भी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बच्चों की आदतों पर उनके भाई-बहनों और मित्रों के व्यवहार और तौरतरीकों का बहुत ज्यादा असर होता है। बच्चे ज्यादातर बातें अपने भाई-बहनों को देखकर ही सीखतेहैं।

अमेरिका के इलिनोइस विश्वविद्यालय में बच्चों के विकास का अध्ययन करने वाली प्रोफेसर लॉरी क्रेमर का कहना है कि बच्चों पर सिर्फ माता-पिता की आदतों का ही प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि भाई-बहनों और दोस्तों की आदतों का भी गहरा प्रभाव पड़ता है।
एकसाथ बड़े हो रहे चार भाइयों में से किसी एक में भी अगर बुरी आदत है तो दूसरों में वह आदत लग जाएगी जबकि अगर कोई एक भी पढ़ने और संगीत जैसी चीजों में रुचि रखता होगा तो दूसरों का ध्यान भी इस तरफ जाएगा।
Similar questions