Hindi, asked by sagar242, 1 year ago

जैसे शरीर में रक्त प्रवाहित होता है वैसे ही संस्मरण प्रवाहित होती है (1)औपचारिकता (2)अंतरंगता (3)आवेश्वसनीचता (4)उपर्चुक्त तीनो

Answers

Answered by mchatterjee
6
जैसे शरीर में रक्त प्रवाहित होता है वैसे ही संस्मरण प्रवाहित होती है -- अंतरंगता से।

अंतरंगता अर्थात सही तरह से जानकारी उचित जानकारी।

किसी के विषय में जानकारी या किसी तथ्य की जानकारी।
Answered by obedaogega
0

एक ज्ञापन

एक संस्मरण उस व्यक्ति द्वारा लिखे गए किसी व्यक्ति के इतिहास का लेखा-जोखा होता है, जिसके पास सटीक जानकारी होती है। एक संस्मरण का अर्थ किसी व्यक्तिगत ज्ञान से किसी व्यक्ति की लेखनी की जीवनी भी हो सकता है।

कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया है कि एक संस्मरण एक सीखे हुए विषय पर एक निबंध हो सकता है। अक्सर लोग अपनी यादों और उन घटनाओं के बारे में लिखते हैं जिन्हें उन्होंने अपने जीवनकाल में कुछ चरणों के दौरान कैप्चर किया था, यादें व्यक्तिगत या निजी हो सकती हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, यादें जो किसी तरह से बदल जाती हैं उनकी सोच

उपचार कई प्रकार की यादें हैं

Similar questions