Hindi, asked by AashiBangtan10, 1 month ago

जिस दिन देश-काल के दो-दो, विस्तृत-विमल वितान तने
explain the meaning of the above sentence
NO SPAMMING ​

Answers

Answered by Kakka777
4

Answer:

सन्दर्भ :

प्रस्तुत पद्यांश हिन्दुस्तान हमारा है शीर्षक कविता से लिया गया है। इसके कवि बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ हैं।

प्रसंग :

कवि ने इस अंश में बताया है कि जिस समय से प्रकृति में चेतना का संचार हुआ तभी से हमारा देश गौरवशाली बना हुआ है।

व्याख्या :

कविवर बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ कहते हैं कि करोड़ों देशवासियों के कंठ से यही स्वर निकल रहा है कि यह भारतवर्ष हमारा है, यह हिन्दुस्तान हमारा है।

जिस दिन सबसे पहले नवीन निर्माण की अनेक कल्पनाओं को साकार करने की प्रबल इच्छा जाग्रत हुई, जिस दिन देश और काल के दो-दो विशाल एवं निर्मल तम्बू बनकर तैयार हुए, जिस दिन नभ में तारागणों का समूह बिखरा हुआ दिखाई दिया, जिस दिन सूर्य एवं चन्द्रमा का निर्माण हुआ, तभी से यह देश हमारा है। इस पर हमें अभिमान है। यह भारतवर्ष हमारा है, यह हिन्दुस्तान हमारा है।

विशेष :

कवि ने अनादिकाल से ही भारत की महत्ता का बखान किया है।

रूपक, अनुप्रास एवं मानवीकरण अलंकार

भाषा सहज एवं सरल खड़ी बोली।

Explanation:

आशा है कि यह मददगार होगा |

Similar questions