Hindi, asked by Ramukk, 9 months ago

जिस देश में गंगा बहति है कविता के?

Answers

Answered by khushisemra0881
2

जिस देश में गंगा बहती है कविता के कवि का नाम है शैलेंद्र ।

Answered by tejoo
1

Explanation:

होठों पे सच्चाई रहती है

जहाँ दिल में सफाई रहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है

होठों पे सच्चाई रहती है

जहाँ दिल में सफाई रहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है

मेहमा जो हमारा होता है

वो जान से प्यारा होता है

मेहमा जो हमारा होता है

वो जान से प्यारा होता है

ज़्यादा की नहीं लालच हमको

थोड़े में गुजारा होता है

थोड़े में गुजारा होता है

बच्चों के लिए जो धरती माँ

सदियों से सभी कुछ सहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते है

इंसान को कम पहचानते है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते है

इंसान को कम पहचानते है

ये पुरब है पूरबवाले

हर जान की कीमत जानते है

हर जान की कीमत जानते है

मिल जुल के रहो और प्यार करो

एक चीज़ यही जो रहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है

जो जिससे मिला सीखा हमने

गैरों को भी अपनाया हमने

जो जिससे मिला सीखा हमने

गैरों को भी अपनाया हमने

मतलब के लिए अंधे होकर

रोटी को नहीं पूजा हमने

रोटी को नहीं पूजा हमने

अब हम तो क्या साडी दुनिआ

साडी दुनिआ से कहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है

होठों पे सच्चाई रहती है

जहाँ दिल में सफाई रहती है

हम उस देश के वासी है

हम उस देश के वासी है

जिस देश में गंगा बहती है.

mark as brainiest answer

Similar questions