Hindi, asked by junejagesika4, 6 months ago

जैसे उस भीड़ को चीरकर अचानक कोई सामने आएगा I' प्रस्तुत पंक्ति में 'कोई' शब्द किसके लिए आया है?
सालिम अली
श्री कृष्ण जी
लेखक जाबिर हुसैन
वृंदावन वासी​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है, विकल्प...

► श्री कृष्ण

स्पष्टीकरण:

‘सांवले सपनों की याद’ पाठ में लेखक जाबिर हुसैन भारत के बर्ड मैन ‘सलीम अली’ की अंतिम यात्रा के समय का वर्णन करते हुए वृंदावन की आलोकिकता की तुलना सलीम की अंतिम यात्रा करते हुए कहते हैं, कि इतिहास में कब कृष्ण वृंदावन में रास लीला रची थी और शोख गोपियों को अपनी शरारतों का निशाना बनाया था। ये मिथ है, लेकिन वृंदावन में ऐसा रचा-बसा है कि हर सुबह सूरज निकलने से पहले जब पतली गलियों से उत्साह भरी भीड़ नदी की ओर बढ़ती है तो लगता है जैसे उस पेड़ को चीरकर कोई सामने आएगा और अब बंसी की आवाज पर सब किसी के कदम थम जाएंगे। लेखक ने इस पाठ में वृंदावन की जन जीवन का वर्णन करते हुए ये बात कही।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सलीम अली की प्रकृति कैसी थी?  

https://brainly.in/question/10531281  

..........................................................................................................................................

लेखक ने सलीम अली की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?  

https://brainly.in/question/10051976  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions