जींस विक्रेता हेतु एक विज्ञापन लगभग 25 से 50 शब्दों में बनाइए
Answers
Answer:
इन दिनों हर तरफ चर्चा जींस पैंट की हो रही है और वो इसलिए क्योंकि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जींस को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने जींस का रिश्ता लड़िकयों के संस्कार से जोड़ दिया। इसके बाद चारों तरफ उनके इस बयान की जमकर आलोचना होने लगी। लेकिन जिस जींस की इतनी चर्चा हो रही है, आप उसके इतिहास को कितना जानते हैं? आखिर जींस पैंट की शुरुआत कैसे हुई? जैसी चीजों के बारे में हम आपको बताते हैं। तो चलिए जानते हैं।
Answer:
पारिभाषिक शब्दावली या परिभाषा कोश, "ग्लासरी" या "ग्लॉसरी" (glossary) का प्रतिशब्द है। "ग्लासरी" मूलत: "ग्लॉस" शब्द से बना है। "ग्लॉस" ग्रीक भाषा का glossa है जिसका प्रारम्भिक अर्थ "वाणी" था। बाद में यह "भाषा" या "बोली" का वाचक हो गया। आगे चलकर इसमें और भी अर्थपरिवर्तन हुए और इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के शब्द (पारिभाषिक, सामान्य, क्षेत्रीय, प्राचीन, अप्रचलित आदि) के लिए होने लगा। ऐसे शब्दों का संग्रह ही "ग्लॉसरी" या "परिभाषा कोश" है।
ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किये जाने वाले शब्दों की उनकी परिभाषा सहित सूची पारिभाषिक शब्दावली (glossary) या पारिभाषिक शब्दकोश कहलाती है। उदाहरण के लिये गणित के अध्ययन में आने वाले शब्दों एवं उनकी परिभाषा को गणित की पारिभाषिक शब्दावली कहते हैं। पारिभाषिक शब्दों का प्रयोग जटिल विचारों की अभिव्यक्ति को सुचारु बनाता है।