"जिस वीरता से शत्रुओं का सामना उसने किया, असमर्थ हो उसके कथन में मौन वाणी ने लिया" इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
अतिशयोक्ति
श्लेष
रूपक
यमक
Answers
Answered by
3
"जिस वीरता से शत्रुओं का सामना उसने किया, असमर्थ हो उसके कथन में मौन वाणी ने लिया" इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
इसका सही जवाब है :
अतिशयोक्ति
"जिस वीरता से शत्रुओं का सामना उसने किया, असमर्थ हो उसके कथन में मौन वाणी ने लिया" इस पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है |
अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी व्यक्ति, वस्तु दृश्य या किसी विषय या गाथा आदि का वर्णन करते हुए उसका बहुत बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाए और अकल्पनीय बातों का समावेश कर दिया जाए तो वहां पर अतिशयोक्ति अलंकार होता है। ऊपर दी गई पंक्ति में वीरता का वर्णन बढ़ा चढ़ा कर किया जा रहा है। इस कारण इस पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार प्रकट हो रहा है।
Similar questions