Hindi, asked by arnavi3536, 5 months ago

जो सोवत है सो खोवत है इसका मतलब क्या होता है​

Answers

Answered by rishika6981
2

Answer:

"जो जागत है वो पावत है, जो सोवत है वो खोवत है", ये कहावत बिल्कुल सही है। सीधे तौर पर कहा जाए तो जो जागेगा वो पाएगा और जो सोएगा वो खोएगा। मतलब अगर हम सो जाते है तो हमारा काम सो जाता है। हमें अपने कामों को पूरा करने के लिए जागते रहने की जरूरत होती है। एक छात्र को अपनी मंजिल पाने के लिए पूरी लगन के साथ मेहनत करना पड़ता है और मुकाम हासिल करने के लिए जागरूक होना पड़ता है।

अगर एक इंसान दिन रात मेहनत करता है तो उसे अपनी मेहनत का फल प्राप्त होता है और इस फल को प्राप्त करने के लिए उसे जागते रहने की जरूरत होती है। सोने से कुछ नहीं मिलता है और सोने वाला का कोई साथ भी नहीं देता है।

Similar questions